
नालंदा जिला में कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक होता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस की वजह से चार और लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कोरोना से एक और मौत.. डॉ. नीतीश ने लंबा चेन बनने से बचाया.. जानिए कैसे
कहां कहां हुई मौतें
1. बिहारशरीफ के खंदकपर में 65 साल की एक महिला की मौत हो गई. वे घर में ही थीं
2. बिहारशरीफ के पटेलनगर में एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद वो कोरोना पॉजिटिव निकलीं
3. पुलिस लाइन के बगल वाली कॉलोनी के 15 साल के मनोरंजन की मौत
4. सिलाव उत्तरी के जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार
इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारी (CO) का तबादला.. नई लिस्ट जारी..
10 नए मरीज मिले
शुक्रवार को अब तक कलेक्ट हुए डाटा के मुताबिक कोरोना के सिर्फ 10 मरीज ही मिले हैं. जिसमें सरमेरा में 6, अस्थावां में 3 और बिहारशरीफ में 1 नया मरीज मिला है ।
इसे भी पढ़िए-पटना AIIMS में एक और मरीज ने की खुदकुशी.. छत से कूदकर दी जान.. जानिए कौन था