
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं। पीएम मोदी कर्नाटक में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर अचानक मुस्लिम लड़की सारा अपने परिवार के साथ आ पहुंची और पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद दिया। पीएम का शुक्रिया अदा करते वक्त सारा ने कहा आप की वजह से ही मुझे अच्छी नौकरी मिल सकी । इस दौरान सारा ने प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध से जुड़ी दो किताबें भगवान बुद्ध और उन्का धम्म और धम्मपद तोहफे में दी। सारा को पोस्ट ग्रैजुएट करने और आईबीएम कंपनी में जॉब लगने में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से मदद मिली थी। दरअसल, सारा ने बी. कॉम में 84 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, लेकिन एमबीए की पढ़ाई के लिए सारा को 3 लाख रुपए की जरुरत थी। सारा ने एजुकेशन लोन के लिए बैंकों में आवेदन किया था। लेकिन बैंक ने सारा के आवेदन को रद्द कर दिया और लोन देने से इनकार कर दिया। सारा की सारी कोशिशें बेकार हो रही थी। सारा को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करे। लेकिन सारा हिम्मत नहीं हारी। सारा ने अंतिम विकल्प के तौर पर प्रधानमंत्री दफ्तर को एक लेटर लिखा और मदद की गुहार लगाई। सारा का खत मिलते ही पीएमओ के अधिकारियों ने सारा से संपर्क साधा और सारा को लोन दिलवाया। लोन मिलने के बाद सारा ने एमबीए की पढ़ाई की। एमबीए करने के बाद अब सारा दुनिया के प्रतिष्ठित कंपनी आईबीएम में नौकरी कर रही है। सारा इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दे रही है और उसका कहना है कि ये सब पीएम मोदी की मदद से ही संभव हो पाया है ।