
नालंदा जिला के चंडी थाना इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला। चंडी थाना के धर्मपुर के पास ट्रैक्टर और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप वैन का ड्राइवर उसमें फंसा रह गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मदद के लिए दौड़े। लेकिन ड्राइवर बुरी तरह उसमें फंस गया था। इसलिए गैस कटर लाया गया और उससे काटकर ड्राइवर को पिकअप वैन से बाहर निकाला गया। पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर है और इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल पिकअप ड्राइवर की पहचान मंजय कुमार के रूप में हुई है। जो वैशाली जिला के महुआ थाना के करजौत का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन ड्राइवर मंजय बिहाशरीफ से सब्जी लोडकर पटना जा रहा था। धर्मपुर के पास फतुहा से खाद लेकर चंडी जा रही एक ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई । टक्कर इतना जबरदस्त था कि मंजय अपनी गाड़ी में बुरी तरह फंस गया। उधर, ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटने से बच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चंडी पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद गैस कटर से काटकर पिकअप ड्राइवर को निकाला गया और प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया। हादसे की वजह से बिहारशरीफ-दनियावां रुट काफी देर तक बाधित रहा।