
बिहारशरीफ में कानून व्यवस्था को लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालात ये हैं कि थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर बदमाश वारदात को अंजाम देती है और पुलिस बेखबर रहती है। मामला बिहारशरीफ के गढ़पर मोहल्ले की है।
इसे भी पढ़िए–बाल-बाल बचे प्रखंड प्रमुख,बदमाशों ने चलाई गोली
क्या है पूरा मामला
बिहार थाना के गढ़पर मोहल्ले में बदमाशों ने एक स्थानीय नेता और मुखिया पति पर अंधाधुंध फायरिंग की है। अस्थावां पंचायत के मुखिया पति विजय यादव इस घटना में बाल-बाल बच गए। विजय यादव का कहना है कि वो दिल्ली से लौट रहे थे। देर शाम वो अपनी गाड़ी से पटना से बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित अपने निवास जा रहे थे। उसी दौरान कॉलेजिएट स्कूल के समीप घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। करीब छह राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। जानलेवा हमले का आरोप संपत्ति विवाद में एक रिश्तेदार और पूर्व के एक मुखिया पर लगाया गया है।
इसे भी पढ़िए-मुहब्बत की सजा.. पंचायत के फरमान पर पिता ने बेटी को पेड़ से बांधा
पीड़ित मुखिया पति ने इस मामले में बिहार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । मुखिया पति का कहना है कि फायरिंग के बाद तीनो नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। उधर, पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है ।