
ट्रेन के गेट पर लटककर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ट्रेन की गेट में लटककर पटना जा रहा था। लेकिन बिजली के खंभे में उसका सिर टकरा गया औऱ नीचे गिर गया
इसे भी पढ़िए-ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा
क्या है पूरा मामला
नालंदा जिला के औंगारी थाना के बेनीपुर गांव का रहने वाला रंजीत कुमार ट्रेन से पटना जा रहा था। वो इस्लामपुर-पटना पैसेंजर ट्रेन पर सवार हो गया। रंजीत ट्रेन की गेट में लटककर सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन हिलसा स्टेशन से खुली। कुछ दूर जाने के बाद रंजीत का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया और उसका हाथ ट्रेन की गेट की से छूट गया और वो गिर पड़ा
इसे भी पढ़िए-हरनौत में हादसा..ट्रेन से नीचे गिरा युवक, कटकर मौत
गंभीर रूप से जख्मी है रंजीत
घायल रंजीत को हिलसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है ।