
बिहार में धन रोपनी के दौरान व्रजपात से 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. सबसे ज्यादा मौतें गोपालगंज में हुई है. जहां 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि सीवान में 5 और मधबुनी में दो लोगों की मौत हुई है
गोपालगंज में 13 लोगों की मौत
गोपालगंज (Gopalganj)में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 7 घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी किसान हैं और धान रोपनी कर रहे थे. सदर अनुमंडल में वज्रपात से 07 लोगों की मौत हुई है. जबकि हथुआ अनुमंडल में 06 लोगों की मौत हुई है.
सीवान में पांच लोगों की मौत
सीवान में भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हैं सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. यहां भी मृतक खेत मे धान की रोपनी कर रहे थे.
मधुबनी में दो लोगों की मौत
मधुबनी के फुलपरास थाना के बेलहा गांव में भी वज्रपात से पति-पत्नी की मौत हो गई है. यहां भी खेत मे काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है.