बिहार के 17 जिलों में भीषण गर्मी.. आने वाला है चक्रवाती तूफान मोचा.. जानिए कब और क्या होगा ?

0

बिहार में गर्मी अपना प्रचंड रुप दिखाने लग गया है । तपती गर्मी से लोग बेहाल हैं.. राज्य के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इस बीच चक्रवाती तूफान मोचा भी कहर बरपा सकता है ।

शेखपुरा सबसे ज्यादा गर्म
सबसे ज्यादा तापमान शेखपुरा जिला में रिकॉर्ड किया गया है । शेखपुरा में अधिकतम तापमान करीब 43 डिग्री के पास पहुंच गया है.. जिससे लू चलने लगी है । शेखपुरा के अलावा बांका, खगड़िया और पूर्णिया में लू चल रही है।

कहां कहां हीटवेव
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के10 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 10 जिले हीटवेव की चपेट में हैं.. जिसमें
बक्सर, औरंगाबाद, बांका, शेखपुरा, जमुई, नवादा,भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और अररिया शामिल है

कहां तक जा सकता है पारा
मई महीने में ये पहला हीट वेव की स्थिति बन रही है, जिसकी अभी शुरुआत हुई है। अगले दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है ।

कहां का कितना तापमान
पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के 17 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार रहा। पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, गया का 41.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 41.4 डिग्री, पूर्णिया का 40.8 डिग्री, वाल्मीकि नगर का 41.2 डिग्री, भागलपुर का 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके साथ रोहतास का 40.8 डिग्री, पूर्वी चंपारण का 40 डिग्री, शेखपुरा का 42.6 डिग्री, जमुई का 41.2 डिग्री, वैशाली का 41.4 डिग्री, औरंगाबाद का 42.2 डिग्री, खगड़िया का 42.2 डिग्री, बांका का 41.5 डिग्री, नवादा का 41.7 डिग्री, नालंदा का 41.3 डिग्री, सीवान का 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चक्रवाती तूफान मोचा
इस बीच चक्रवाती तूफान के आने की भी आशंका है। चक्रवाती तूफान का नाम मोचा है। ये साइक्लोन बंगाल की खाड़ी में बन रहा है।

क्या होगा मोचा का असर ?
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन बना है, जो तूफान का रूप लेगा। हालांकि, यह समुद्र से काफी दूर है। इसका असर बिहार के ऊपर नहीं पड़ने वाला है। मोचा तूफान के कारण पांचवें दिन बिहार में थंडरस्टॉर्म की स्थिति बन सकती है।

कब तक चलेगा हीट वेव
बिहार के कई जिलों के अधिकतम तापमान में अभी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। साथ ही कई जिलों में हीट वेव की स्थिति भी बनी रहेगी। अगले दो तीन दिन तक इससे निजात मिलने वाला नहीं है । लेकिन उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…