
नालंदा जिला में खाली पड़े मुखिया, सरपंच, जिला परिषद और ग्राम पंचायत की 80 सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे । इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है । राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 अप्रैल से नौ मई के बीच होगा। जबकि दावा आपत्ति की प्राप्ति 26 अप्रैल से 9 मई के बीच होगा । दावा आपत्ति का निष्पादन भी 26 अप्रैल से 16 मई के बीच किया जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 18 मई तक मतदाता की प्रविष्टि का अनुमोदन करना होगा । जबकि मतदाता लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 21 मई 2018 को किया जाना है। जिले में कुल 80 पद खाली हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 14, पंच के 63, मुखिया के एक, सरपंच के एक और जिला परिषद सदस्य के एक पद खाली हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम ने सभी बीडीओ और अन्य संबंधित पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची की तैयारी का निर्देश दिया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पूरे कार्यक्रम का देखरेख करते रहने को कहा गया है। माना जा रहा है मतदाता सूची तैयार होने के बाद तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा । ऐसे में जून के पहले सप्ताह में नालंदा जिले में मुखिया, सरपंच, पंच और जिलापरिषद के लिए उपचुनाव कराए जा सकते हैं ।