
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज शनिवार को बिहारशरीफ आएंगे। वे नाला रोड स्थित गौरक्षणी के पास सामुदायिक भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। डिप्टी सीएम का ये दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बताया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के कामकाज के बारे में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। वहीं स्थानीय मुद्दों के बारे में भी पता करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने और घर-घर तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को प्रेरित करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक से पहले डिप्टी सीएम नाला रोड स्थित दैली पैलेस में प्रेस से भी मुखातिब होंगे।