
कोरोना योद्धा दिन रात कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इस दौरान कई योद्धाओं को कोरोना ने अपना शिकार बनाने की कोशिश भी की. लेकिन योद्धा तो आखिर योद्धा ही होते हैं. कोरोना को हराकर,पछाड़कर जंग जीत ली और घर लौट आए हैं.
घर लौटा एंबुलेंस चालक
नालंदा जिला के अस्थावां का एंबुलेंस चालक कोरोना का शिकार हुआ था. लेकिन अब वो ठीक है अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उसे होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. इस मौके पर कोरोना को हराने वाले एंबुलेंस चालक ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर सही समय पर पता चल जाय तो हर व्यक्ति ठीक हो सकता है।
एंबुलेंस चालक संघ ने सम्मानित किया
अस्थावां के एंबुलेंस चालक को बिहारशरीफ सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद एंबुलेंस चालक संघ के सदस्यों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया . इस मौके पर नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह , स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार भी मौजूद थे
किसने क्या कहा
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने कहा कि आज हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि हमारे एंबुलेंस कर्मी जो कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को पहुंचाने के दौरान पॉजिटिव हो गए थे। अब वो ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वही, स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि भगवान से यही प्रार्थना रहती है कि जो भी पॉजिटिव मरीज है वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर घर लौट जाए।
नालंदा में कोरोना रिपोर्ट
अब तक कुल सैंपल:- 2783
जांच रिपोर्ट प्राप्त:- 2774
पॉजिटिव :- 36
*निगेटिव:-2738
*रिकवर्ड:-30
*एक्टिव:-6
रिपोर्ट प्राप्त होना शेष:- 9