नालंदा पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद जिला में ठगी,छिन्नैती की घटना पर लगाम नहीं लग रहा है। जिले में ठगों के निशाने पर एटीएम है। परबलपुर बाजार में साइबर ठग ने एक महिला के अकाउंट से 40 हजार रुपये उड़ा लिए। गुरुवार को थरथरी थाना के नारायणपुर की रहने वाली भारती देवी एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। तभी एक युवक ने उन्हें झांसा देकर 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित महिला ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़िए-ATM ठग गिरोह का भंडाफोड़, कौन-कौन पकड़ा गया… जानिए
भारती देवी के मुताबिक उनके पति का नाम सत्येंद्र कुमार सिंह है और वो दिल्ली में इंजीनियर हैं। उनके पति ने उनके अकाउंट में 40 हजार रुपए भेजे थे। उसी पैसे को निकालने के वो एटीएम गईं थीं. जहां वो ठगी का शिकार हो गईं। पीड़िता के मुताबिक जैसे ही उन्होंने मशीन में अपना कार्ड डाला, पीछे से एक युवक आकर बोला, मैडम रुपये नहीं है। इसके बाद वो कार्ड निकालकर बाहर आ गयी। कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाते से 40 हजार रुपये निकाले गये हैं। उन्हें जैसे ही मैसेज मिला वो तुरंत एसबीआई की शाखा पहुंची और बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दीं। शिकायत सुनने के बाद बैंक मैनेजर ने जब उनका अकाउंट चेक किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। पैसा गया जिले के बेलागंज थाना के अलालपुर गांव के रहने वाले चंद खातून के खाते में ट्रांसफर किया गया था और थोड़ी देर में ही इस रकम को एकंगरसराय के एक एटीएम से निकाल भी लिया गया है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी का खाता और गांव का पता मिल गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इसे भी पढ़िए-एटीएम फ्रॉड कर करोड़ों कमाए लेकिन लड़कियों पर लुटा दिए, जानें पूरा मामला