करंट लगने से ड्राइवर की मौत, लोगों ने किया हंगामा

0

नालंदा जिला करंट लगने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। मामला हिलसा के तेल्हाड़ा थाना के राहिल गांव की है। मृतक ड्राइवर का नाम संतोष रविदास है। मृतक के चाचा अशर्फी दास के मुताबिक संतोष ट्रक चलाता था और शनिवार को वो किसी काम से ट्रक के उपर चढ़ा था कि तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। गांववालों का आरोप है कि  लुंज-पुंज तार होने की वजह से हादसा हुआ। हंगामा की खबर सुनकर बीडीओ प्रेमराज और थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों ने नाराज लोगों को समझाया बुझाया और हंगामा शांत कराया। साथ ही मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मुआवजा दिया गया। नालंदा जिला में बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। नालंदा जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ढीली तार की वजह से ऐसी वारदातें अक्सर सामने आती रहती है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…