चंडी थाना के गोनकुरा में छापेमारी, हथियार सप्लायर फरार, महिला गिरफ्तार

0

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गोनकुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी की । जिसमें हथियार और कट्टा बरामद हुआ है । पुलिस ने गोनकुरा गां के घनश्याम पासवान और उसके भाइयों प्रताप पासवान , मुनेश्वर पासवान के यहां छापेमारी में कम से कम आधा दर्जन हथियार बरामद किया है। जिसमें रायफल और पिस्टल शामिल हैं। छापेमारी में चंडी, हरनौत और तेलमर थाना के अलावा थरथरी थाना की पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे । बताया जाता है कि तेलमर थाना क्षेत्र के पनपनमा गांव में पिछले महीने हुई रामप्रवेश पासवान की हत्या कांड के सिलसिले में छापे पड़े । रामप्रवेश खुशरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के रहने थे। जो विवाद सुलझाना के लिए रिश्तेदार के पास पनपनमा आया था। उसी दौरान दो पक्षों के बीच बड़े विवाद में उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। पुलिस छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों के अनुसार गोनकुरा गांव से पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में हथियार के अलावे कुछ रूपए भी बरामद होने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार सप्लायर के घर से तीन देसी कट्टा, कुछ पुराने जंग लगे हथियार, तीन अर्धनिर्मित कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किये गए हैं। एसपी सुधीर कुमार पोरिका के मुताबिक फरार आरोपियों की तलाश के छापेमारी अभियान जारी है

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…