
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।पार्टी ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को संसदीय दल का नेता बनाया है।
किसे क्या बनाया गया
जदयू नें 17 वीं लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता,उपनेता और सचेतक की घोषणा की है। ललन सिंह को लोकसभा में संसदीय दल का नेता बनाया गया है। जबकि वाल्मिकीनगर के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो को उप नेता बनाया है। वहीं सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत को लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है।
आपको बता दें कि इस जदयू के 16 सदस्य जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं।पहले से हीं ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार नीतीश कुमार अपनी पार्टी के संसदीय दल के नेता के पद पर ललन सिंह को बिठायेंगे।