सोनम कपूर को जयमाल के दौरान क्यों पड़ी डांट.. जानिए

0

बॉलीवुड की मसक कली सोनम कपूर की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हो गई। सोनम की शादी सिख रीति रिवाज से हुई। सोनम ने अपने ब्यॉयप्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए। लेकिन सोनम को अपनी एक पुरानी आदत की वजह से वरमाला के दौरान डांट भी पड़ी। हुआ यूं कि वरमाला के दौरान, सोनम कपूर अपने चुलबुले अंदाज में पति आनंद अहूजा को सबसे पहले माला पहनाती हैं. लेकिन इसी दौरान सोनम के हाथों में बंधा कलीरा, आनंद के सूट में अटक जाता है. ये देखते ही सोनम के मुंह से निकला, ‘शॉरी बाबू.. मॉम हेल्‍प.’ लेकिन सोनम के मुंह से आनंद के लिए ‘बाबू’ सुनकर उन्‍हें पीछे से एक महिला टोकती है, ‘बाबू नहीं, आप कैसे हो, ऐसे ‘आप’ बोलो…’ इसपर सोनम कहती हैं, ‘ओके आप..’ । दरअसल सोनम अपने पति आनंद अहूजा को प्‍यार से ‘बाबू’ बुलाती हैं इसी वजह से उनके मुंह से बाबू शब्द निकल गया जिसके लिए उन्हें डांट पड़ी। आपको बता दें कि मुंबई में सोनम कपूर की आंटी कविता सिंह के हैरिटेज बंगले में दोनों की शादी हुई। शादी में बिग बी समेत कई सितारे शरीक हुए। शादी की थीम पिंक इंडियन ट्रेडिशनल अटायर रखी गई है। इसी हिसाब से सभी गेस्ट पिंक कलर की ड्रेसज में नजर आए। जैकलीन और अंशूला पिंक कलर के लहंगा में दिखी। तो वहीं करण जौहर भी पिंक कलर के कुर्ते नजर आए। बोनी कपूर की दोनों बेटियां और सोनम की चचेरी बहन जाह्नवी और खुशी कपूर पिंक लाइट ग्रीन कलर के लिए में खूबसूरत लग रही थीं।


करीना कपूर अपने भी पति सैफ अली खान और तैमूर के साथ पार्टी में पहुंची। उनके साथ उनकी बहन करिश्मा भी नजर आ रही हैं। थीम को फॉलो करते हुए तैमूर पिंक कलर के कुर्ते में काफी क्यूट लग रहे थे। साथ में उनका नया हेयर स्टाइल भी खूब पसंद किया जा रहा है। अभिषेक बच्चन बहन श्वेता बच्चन के साथ एक अनोखे अंदाज में दिखे। सिर पर सफेद और गोल्डन पगड़ी पहने अभिषेक भी काफी स्मार्ट लग रहे थे। अमिताभ बच्चन भी सफेद लिवास में शादी समारोह में शरीक हुए। इसके अलावा रानी मुखर्जी, आमिर खान भी इस यादगार पल के गवाह बने । सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा 32 साल के हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आनंद अहूजा, व्‍यापारी हरीश अहूजा के पोते हैं. हरीश अहूजा शशि एक्‍पोर्ट्स के मालिक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी कपड़ा एक्‍सपोर्ट कंपनी है. वही आनंद खुद भी भारत का पहला मल्‍टी-ब्रांड स्‍नीकर (जूते) बुटीक खोलने वाले व्‍यापारी हैं

इसे भी पढ़िए-बेटी की शादी के बीच तब्बू से रोमांस करते दिखे अनिल कपूर, वीडियो हुआ वायरल

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In रोचक खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …