बक्सर में जेल ब्रेक की कोशिश नाकाम,अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

0

बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. बक्सर में जेल ब्रेक की कोशिश नाकाम हो गई है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने बक्सर सेंट्रल जेल की गेट पर अंधाधुंध फायरिंग की है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद बदमाश भाग निकले

फायरिंग कर भाग निकले अपराधी
बक्‍सर सेंट्रल जेल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। अपराधियों ने गंगा तट के तरफ स्थित जेल गेट पर सुरक्षा में तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। उनका निशाना चूक जाने के कारण सुरक्षा बल के जवान बाल-बाल बच गए। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, बाइक सवार अपराधी भाग निकले।

जेलर ने की घटना की पुष्टि
घटना की पुष्टि जेलर सतीश कुमार सिंह ने की है। उन्‍होंने जेल पर हमले या जेल में घुसपैठ जैसी किसी घटना से इनकार किया, लेकिन यह भी कहा कि हमले का मकसद जांच के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा। जेलर जोभी कहें, जेल गेट पर हथियारों के साथ अपराधियों का पहुंचना तथा जेलकर्मियों पर फायरिंग कर आराम से निकल जाना गंभीर मामला है।

पहले भी हो चुकी ऐसी वारदात
बता दें कि जेल के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी अपराधियों ने जेल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर हमला किया था। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि अपराधियों ने दिन में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…