बिहार की बेटी की अ’कल्पनीेय’ उड़ान… देशभर में टॉप की

0

बिहार की बेटी कल्पना ने अकल्पनीय काम किया है। बिहार की बेटी ने मेडिकल परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। उसने नीट एग्जाम में इतना नंबर पाया है कि आप सुनकर चौंक जाएंगे। बिहार के शिवहर की रहनेवाली कल्पना कुमारी ने नीट 2018 एग्जाम में ऑल इंडिया में पहली रैंक पाई है। कल्पना के 99.99% फीसदी पर्सेंटाइल आए हैं। कल्पना ने  720 में से 691  अंक पाएं। कल्पना कुमारी ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं।

मेडिकल के नीट एग्जाम में टॉप करने वाली कल्पना शिवहर जिले के नरवारा गांव की रहनेवाली है। दसवीं तक की पढ़ाई  कल्पना ने नवोदय स्कूल से पूरी की है। इसके बाद मेडिकल की तैयारी के लिए वो दिल्ली चली गई। कल्पना दिल्ली में आकाश इंस्टीच्यूट से कोचिंग की और दिल्ली में ही रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी।
शिवहर में रहती है फैमिली

कल्पना की फैमिली शिवहर के वार्ड संख्या 15 में रहती है। उसकी मां कन्या मीडिल स्कूल में टीचर हैं। जबकि पिता भी शिवहर में ही जॉब करते हैं।

नीट-2018 की 7 बड़ी बातें :

#1. 54% रहा रिजल्ट :इस बार 13 लाख 26 हजार 725 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 7 लाख 14 हजार 652 छात्र (कुल 54%) पास हुए। इस परीक्षा के लिए 136 शहरों में 2225 केंद्र बनाए गए थे।

#2. पर्सेंटाइल प्रतिशत बढ़ा: इस साल 6 लाख 34 हजार 897 छात्रों ने 50 परसेंटाइल हासिल किए, जबकि पिछले साल 5 लाख 43 हजार 473 छात्रों ने 50 परसेंटाइल हासिल किए थे।

#3. क्वालिफायर प्रतिशत भी अच्छा: पिछले साल 6 लाख 11 हजार 739 छात्रों ने क्वालिफाय किया था, जबकि इस साल 7 लाख 14 हजार 562 छात्रों ने क्वालिफाय किया।

#4. लड़कियां का प्रदर्शन गिरा: इस साल टॉप-25 स्कोरर में सिर्फ 3 लड़कियां और 22 लड़के हैं, जबकि पिछले साल इस लिस्ट में 9 लड़कियां और 16 लड़के शामिल थे।

#5. लड़कों से ज्यादा थी लड़कियां:2017 की तुलना में 2018 में परीक्षा में ज्यादा लड़कियां बैठीं। 7,46,075 में से4,02,162 ने क्वालिफाय किया।

#6.सबसे ज्यादा यूपी से क्वालिफाय:इस बार यूपी से 1, 28, 239 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 76,778 ने क्वालिफाय किया। सबसे कम क्वालिफाय करने वाले 383 छात्र सिक्किम से हैं। इस बार टॉप 25 में मप्र से एक भी छात्र नहीं है, जबकि पिछले साल टॉप टेन में ही 2 छात्र शामिल थे।

#7. सिर्फ एक ट्रांसजेंडर: इस साल 1 ट्रांसजेंडर ने भी परीक्षा दी है और उसने भी क्वालिफाय कर लिया। जबकि पिछले साल 7 ट्रांसजेंडर्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 5 ने क्वालिफाय किया था।

ऐसे देखें रिजल्ट :छात्र cbseneet.nic.in पर अपना रोल नंबर और जन्म दिनांक डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पटना

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…