
नालंदा में लूट और छिन्नैती की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं कस रहा है । झपट्टामार छिन्नैती के लिए अलग-अलग तरह की तरकीबें अपना रहे हैं ।
क्या है पूरा मामला
राजगीर के पथरौरा गांव की रहने वाली पूजा देवी बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही थीं। लेकिन रास्ते में ही झपट्टामारों ने उनका थैला छीन लिया। जिसमें उनके 80 हजार रुपए थे. महिला का कहना है कि वो राजगीर के सेंट्रल बैंक शाखा से 80 हजार रूपये की निकासी कर अपने गांव पथरौरा जा रही थी।
खुजली वाला पाउडर छीटकर छीना
पूजा देवी जैसे ही छबीलापुर रोड स्थित लेदुआ पुल के पास पहुंचीं. वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने महिला के शरीर पर खुजली करने वाला पाउडर छींट दिया। जिससे महिला के शरीर में खुजली होने लगी। महिला ने जैसे ही अपने शरीर में खुजली करना शुरू किया। वैसे ही बदमाशों ने पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गया। उड़ा ले गया।
बहन की शादी के लिए निकाले थे पैसे
पीड़िता पूजा देवी के पति रंजीत कुमार का कहना है कि बहन की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाले थे। महिला का रो-रोकर बुरा हाल हाल. रंजीत कुमार का कहना है कि अब बहन की शादी कैसे होगी।
थाने में दर्ज कराई शिकायत
बिलखता परिवार इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । पर्यटन नगरी राजगीर में पुलिस दिनरात गश्ती का दावा करती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर पुलिस गश्ती करती है तो फिर आए दिन झपट्टामारी की वारदात क्यों हो रही है । क्यों वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी उड़न छू हो जाते हैं