शंकर-भुनेश्वर की मौत आप सब के लिए सबक है

0

एक मां की आंचल सूनी हो गई। बहनों का संसार उजड़ गया। बाप के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। एक छोटी सी भूल ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। अगर शंकर ने ये भूल ना की होती तो आज उसका परिवार मातम में ना डूबा होता। एक छोटी सी लापरवाही की वजह से शंकर के साथ उसके भाई की भी जान चली गई।

क्या है मामला

नवादा जिला के नारदीगंज थाना के इचुआ करना गांव के रहने वाले शंकर अपने भाई भुवनेश्वर के साथ बाइक से अपनी बहन से मिलने राजगीर के बेलौर गांव जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही सिलाव के सीमा गांव के पास एनएच पर पहुंची। एक बेकाबू पिकअप वैन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक गिर गई और वे दोनों सड़क पर गिर गए।

हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान

शंकर और भुवनेश्वर ने एक छोटी सी लापरवाही की थी। दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसकी वजह से हादसे के दौरान दोनों के सिर सड़क पर जा टकराई। जिससे दोनों को ब्रेन इंजुयरी हुई और दोनों भाइयों की मौत हो गई। जबकि बाइक में कोई खरोच तक नहीं आई। लोगों का कहना है कि अगर दोनों भाइयों ने हेलमेट पहना होता तो जान बच जाती। क्योंकि दोनों के सिर में ही चोट लगी थी ।

नालंदा लाइव  की अपील

दोस्तों, शंकर और भुवनेश्वर अब तो इस दुनिया में नहीं है। लेकिन दोनों हम सबको एक सब देकर गया है कि बाइक या स्कूटी या कोई और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे। उम्मीद है आप सब सिलाव की इस घटना से जरूर सबक लेंगे ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नवादा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…