विधायक जी ने सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों की थर्मल स्क्रीनिग

0

नवादा में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शासन प्रशासन एक्टिव है. ऐसे में हिसुआ बाजार में स्थानीय विधायक ने सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों की थर्मल स्क्रीनिग की।

अनिल सिंह ने की थर्मल स्क्रीनिंग
हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने शनिवार की शाम सब्जी मंडी में जाकर सब्जी विक्रेताओं व खरीदारों की थर्मल स्क्रीनिग की। इस दौरान जिनके शरीर का तापमान 100 डिग्री से अधिक आया उन्हें चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी। विधायक ने सब्जी विक्रेताओं एवं खरीदारों से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय लॉकडाउन है।

चक्र को तोड़ना ही उपाय
विधायक अनिल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के सहारे कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सब्जी विक्रेता भी अपनी अपनी दुकान शारीरिक दूरी को अपनाते हुए लगाएं। खरीदारों को भी संदेश देते हुए कहा कि वे भी खरीदारी के वक्त शारीरिक दूरी को अपनाएं। तभी कोरोना पर जीत संभव होगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
विधायक ने सब्जी विक्रेता को सुझाव देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चिह्नित चार स्थानों पर अपनी अपनी दुकान लगाएं। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर लगेगा तो अपने आप शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो जाएगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ डॉ. मनीष कुमार, सीओ नितेश कुमार, बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, भाजपा नेता पवन गुप्ता, वार्ड पार्षद अशोक चौधरी बिल्टु जी, रामकरण पासवान, विद्यार्थी परिषद रोशन कुमार, तरुण कुमार, दिवाकर कुमार, सोनू कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, अनुज कुमार सहित दर्जनभर लोग उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…