बिहारशरीफ में रफ्तार का कहर, 1 की मौत, कई जख्मी

0

बिहारशरीफ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बिहारशरीफ के तेज रफ्तार सवारी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हो गए.

कहां हुआ हादसा

हादसा सोहसराय के पंचाने नदी पुल के पास हुआ है। बताया जा रहा  है कि बख्तियारपुर की तरह से एक सवारी गाड़ी आ रही थी. जिसने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुनव्वर हुसैन के तौर पर हुई है। वो कटिहार जिले का रहने वाला था।जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में रानी अपर्णा सिंह की हालत गंभीर है. वो सीआरपीएफ में क्लर्क हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक खराब थी और सड़क के किनारे खड़ा था. तभी बख्तियारपुर की तरह से सवारी गाड़ी तेज रफ्तार में चली आ रही थी. ड्राइवर को शायद अंदाजा नहीं मिला और ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर बच गया और वो गाड़ी छोड़कर भाग निकला. जबकि ड्राइवर के बगल सीट पर आगे में बैठे मुनव्वर हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने सवारी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मुनव्वर हुसैन के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…