बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिहारशरीफ पहुंचे.. जहां उन्होंने मणिराम अखाड़ा पहुंचकर पूजा अर्चना की.. और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा । सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस सीएम बताया..
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की अब उम्र हो चली है। वे अब बूढ़े-बुजुर्ग हो गए हैं । जितने पार्टी के लोग विपक्षी एकता को लेकर आएंगे। उनसे जरूर आग्रह करेंगे कि लिखवा कर रख लीजिएगा, नहीं तो ये भुला जाते हैं।
1977 में जब ये कर्पूरी ठाकुर के नहीं हुए, लालू प्रसाद के नहीं हुए, देवीलाल जी के नहीं हुए, वीपी सिंह जी के नहीं हुए, जॉर्ज साहब के नहीं हुए, शकुनी चौधरी जी के नहीं हुए, स्वर्गीय दिग्विजय सिंह के नहीं हुए, शरद यादव जी के नहीं हुए हैं। ऐसे हजारों की गिनती है। जिसके नीतीश नहीं हुए .. ऐसे में वे उन विपक्षी नेताओं के भी नहीं होंगे.. जिनके साथ मिलकर वो बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
तो वहीं, विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में पूजा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। बिहारशरीफ हिंसा में जिसने पत्थर चलाया, जिस ने हमला किया, शहर की शांति को तोड़ा, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। निर्दोषों को पकड़कर जेल में बंद किया जा रहा है। जबरन लोगों को केस में फसाया जा रहा है।