बिहार में नंबर वन पर बरकरार है बिहारशरीफ.. जानिए किस शहर की कौन सी है रैंकिंग

0

बिहारशरीफ काफी तेजी से स्मार्टसिटी बनने की ओर अग्रसर है । पूरे बिहार की रैंकिंग में बिहारशरीफ नंबर वन के पायदान पर काबिज है। राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे शहरों की रैंकिंग बिहारशरीफ से काफी पीछे है ।

जून 2022 की रैंकिंग जारी
केंद्रीय शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय के तहत स्मार्टसिटी मिशन की नई सूची जारी की गई है । उसमें बिहार राज्य में बिहारशरीफ पहले पायदान पर काबिज है। हालांकि मई 2022 के मुकाबले बिहारशरीफ पांच पायदान नीचे गिरा है ।

इसे भी पढ़िए-ग्राहकों के अकाउंट से पैसे निकालकर 33 लाख रुपए का जुआ खेल गए बैंक अधिकारी.. जानिए पूरा मामला

बिहारशरीफ को कितना अंक
बिहारशरीफ को 31.63 अंक प्राप्त हुआ। बिहारशरीफ स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत तीन बड़ी परियोजनाओं पर काम हो रहा है। जिसमें भरावपर में फ्लाईओवर,नाला रोड को स्मार्ट रोड में तब्दील करना और शहर के सीवेज और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना शामिल है। स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि अगर ये तीनों प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा तो रैंकिंग और सुधर जाएगी।

इसे भी पढ़िए-नालंदा के SP की बड़ी कार्रवाई.. थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड.. जानिए पूरा मामला

ऑल इंडिया रैंकिंग में कौन कहां
केंद्रीय शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय देश भर में 100 स्मार्टसिटी बना रही है । इसकी रैंकिंग जारी हुई है । जिसमें बिहारशरीफ को 70वां स्थान मिला है। जबकि भागलपुर को 76वां, पटना को 79वां और मुजफ्फरपुर को 95वें स्थान हासिल हुआ है ।

इसे भी पढ़िए-दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड कॉरिडोर जानिए कहां-कहां से गुजरेगा

बिहार में किस शहर को कौन सा स्थान
बिहार में कुल चार स्मार्टसिटी बनाई जा रही है । जिसमें बिहारशरीफ नंबर वन पर है। जबकि दूसरे स्थान पर भागलपुर और तीसरे स्थान पर राजधानी पटना है। चौथे पायदान पर मुजफ्फरपुर है ।

बिहारशरीफ की 2021 से अब तक की रैंकिंग
अप्रैल 2021     75वां
मई 2021         67वां
जून 2021        70वां
जुलाई 2021     69वां
अगस्त 2021      73वां
सितंबर 2021     69वां
अक्टूबर 2021    64वां
नवंबर 2021      59वां
दिसंबर 2021     58वां
जनवरी 2022     56वां
फरवरी 2022    50वां
मार्च 2022        55वां
अप्रैल 2022     72वां
मई 2022       65वां
जून 2022      70वां

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

बुरी ख़बर- लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं.. दें श्रद्धांजलि

बेहद बुरी खबर आपको देने जा रहा हूं.. खबर लिखते वक्त हाथ हिल रहा है.. दिल कचोट रहा है क्यों…