चलो चलें.. बाबा के दरबार चलें

0

संत शिरोमणि बाबा मणिराम की समाधि चल रहा सात दिवसीय लंगोट मेला पूरे शबाब पर है। हजारों की संख्या में लोग समाधि स्थल पर पहुंच रहे हैं। हाथी-घोड़े और गाजे बाजे के साथ लंगोट जुलूस निकाला जा रहा है। बिहारशरीफ में मणि बाबा दूर है जाना जरूर है के नारे गूंज रहे हैं।


सदर अस्पताल का लंगोट जुलूस
बिहारशरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने भी बाबा मणिराम पर लंगोट चढ़ाया. बैंड बाजे के साथ अस्पताल परिसर से निकला लंगोट जुलूस सद्भावना मार्ग होते हुए मणिराम अखाड़ा पहुंचा। जुलूस में एएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राएं और अस्पताल के कर्मियों ने मणिबाबा दूर है जाना जरूर है का जयकारा लगाया और झुमते हुए बाबा बाबा के दरबार पहुंचे। सिविल सर्जन उमेश्वर प्रसाद वर्मा, डीपीएम ज्ञानेन्द्र शेखर ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।


युवा जेडीयू ने चढ़ाया लंगोट
नालंदा जिला युवा जेडीयू की ओर से भी बाबा मणिराम अखाड़ा पर लंगोटा चढ़ाया गया। युवा जेडीयू के जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल ने कहा कि बाबा हमेशा देश के युवाओं, किसानों और आम जनता पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखें यही कामना है। इस मौके पर बंटी कुमार, प्रिंस पटेल, आशुतोष कुमार, मुन्ना जी, दीनदयाल, रंधीर यादव, धर्मेंद्र कुमार, रंजन, सत्येन्द्र चौधरी, बंटी सिंह, रंजन जी, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, शिवशंकर चौधरी आदि शामिल थे।


अस्थावां विधायक ने किया लंगोट अर्पण
अस्थावां विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने भी बाबा मणिराम को लंगोट भेंट की। और सूबे में खुशहाली की मन्नत मांगी। इस मौके पर बिंद के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, अस्थावां पैक्स अध्यक्ष भूषण प्रसाद, सरमेरा प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, रजनीश कुमार, पप्पू कुमार, जितेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, बाल्मीकि प्रसाद भी मौजूद थे।

सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से भी चढ़ाया गया लंगोट
सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से भी बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाया गया। बैंक के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने किसानों और सहकारिता से जुड़े लोगों के मंगल जीवन की कामना की। इस मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक शशिबाला रावल, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा, राजबल्लभ प्रसाद, निवास कुमार, राजकुमार प्रसाद, राजीव कुमार, रामजनम सिंह, अशोक कुमार, करण सिंह, विजय कृष्ण, महेन्द्र पटेल, जगदीश शर्मा, हरेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार पटेल, सुनील सिंह भी मौजूद थे।


टेम्पो चालक संघ ने चढ़ाया लंगोट
नालंदा जिला टेम्पो चालक संघ भी ने गाजे बाजे के साथ लंगोट जुलूस निकाला। लंगोट जुलूस में करीब 50 ऑटो भी शामिल थे। सभी लोग भांगड़ा के धुन पर नाचते गाते बाबा मणिराम के दरबार पर पहुंचे। अध्यक्ष मन्ना यादव ने बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाया तथा अमन चैन की दुआएं मांगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In धर्म अध्यात्म

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…