पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर (Bageshwar dham)का दरबार सजा है.. बाबा धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) नौबतपुर (naubatpur) के तरेत पाली (taret pali) में हनुमान कथा (hamumant katha करेंगे. हनुमान कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में बिहार, यूपी और नेपाल से लोग पटना पहुंच रहे हैं..
ऐसे में लोगों के मन में सवाल ये है कि कौन सा रुट आसान होगा.. किस रास्ते से जाएं कि सीधे बाबा तक पहुंच जाएं.. तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि नालंदा लाइव (Nalanda Live) आपको वो रुट बताने जा रहा है जिससे आप सीधे बाबा बागेश्वर के दरबार तक पहुंच जाएंगे
कैसे जाना है
अगर आप पटना में हैं तो एम्स से आगे गोलंबर के पास पहुंचने पर आपको दो रास्ते मिलेंगे. एक मेन रोड NH- 139 और दूसरा नहर वाला रास्ता है. तो पहले आपको पटना एम्स गोलंबर से नहर का रास्ता पकड़ते हुए लगभग 10 किमी तक सीधे जाना है । उसके बाद आप नौबतपुर चौराहा पहुचेंगे.
इसे भी पढ़िए-बिहार में बदल गए जमीन-मकान की रजिस्ट्री के नियम.. अब रजिस्ट्री कराने के लिए क्या करना होगा ?
जैसे ही नौबतपुर पहुंचेंगे वहां दाईं ओर एक पतला सा रास्ता तरेत पाली मठ की ओर जाता है…करीब डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद आप कथा स्थल पहुंच जाएंगे..
कथा स्थल तरेत पाली मठ पहुंचने के लिए रास्ते में ट्रैफिक रुट को लेकर बदलाव किए गए हैं.नहर वाली रोड को वन-वे किया गया है.
इसे भी पढ़िए- बिहार में चौकीदारों को बहुत बड़ा झटका.. हाईकोर्ट ने सुना दिया सबसे बड़ा फैसला
13 से 17 मई तक विक्रम की तरफ से आने वाली गाड़ियां नौबतपुर से ही NH-139 की तरफ मोड़ दिए जाएंगे. . पटना से कथा स्थल जाने वाले वाहन भी वापसी में NH-139 होकर लौटेंगे.
इसे भी पढ़िए-बिहार में BPSC से शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर.. जानिए कितना मिलेगा वेतन
नहर रोड से आने वाले लोगों के लिए छह-सात जगहों पर छोटी नहर को पाटकर रास्ता बनाया गया है, जहां से छोटी गाड़ियां सीधे मठ के पीछे खाली जमीन में बने पार्किंग में पहुंच जाएगी
इसे भी पढ़िए-बिहार के 17 जिलों में भीषण गर्मी.. आने वाला है चक्रवाती तूफान मोचा.. जानिए कब और क्या होगा ?
जानीपुर- नौबतपुर के रास्ते आने वाली गाड़ियों की पार्किंग तरेत गांव से पहले होगी.कथा स्थल के आसपास तीन जगह पार्किंग में 50 हजार गाड़ियां खड़े हो सकेंगे.
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की एंट्री और वाहनों की पार्किंग फ्री रहेगी. हनुमान कथा के लिए सभा स्थल सजकर तैयार हो गया है. इसे श्री बागेश्वर धाम की तर्ज पर सजाया गया है.