अममून बिहारशरीफ शहर पांच बजे जाग जाता है। सुबह पांच बजे से कुछ लोग सड़क पर मॉर्निंग वॉक करते दिख जाते हैं। तो कोई कोई पहाड़ी पर पैदल जाते दिख जाता है। लेकिन सुबह चार बजे से ही बिहारशरीफ जगा था। सुबह चार बजे से टेंपो चल रही थी। लग रहा था जैसे रात में कोई सोया ही नहीं है सबको सुबह होने का इंतजार है जैसे ही सुबह चार बजे हर कोई दीपनगर के मिथिलेश स्टेडियम की ओर जाता दिखा। कोई अपनी गाड़ी से तो कोई पैदल तो कोई टेंपो के जरिए निरोग होने के लिए योग सीखने के लिए तत्पर दिखा। सुबह पांच बजे दीपनगर का मिथिलेश स्टेडियम करीब 30 से 40 हजार लोगों से खचाखच भर गया। और सुबह 5.30 बजते ही बाबा रामदेव भारत माता की जय करते हुए अनुलोम विलोम करवाना शुरू कर दिए।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ पहुंचे योगगुरु, बाबा रामदेव का भव्य स्वागत
करीब दो घंटे तक बाबा रामदेव ने लोगों को योग का महत्व समझाया। साथ ही बताया कि योग करके आप अपनी काया को कैसे निरोगी रख सकते हैं। साथ ही राष्ट्रभक्ति का पाठ भी पढ़ाया। अनुलोम-विलोम, कपालभारती सिखाते सिखाते बाबा कभी-कभी लोगों से चुटकी भी लेते थे। इस दौरान पूरा माहौल खुशनुमा रहा। दो घंटे तक योग करने के बाद जब लोग निकल रहे थे तो नालंदा लाइव ने उन लोगों के उनका अनुभव जानना चाहा । तो उन्होंने इसे बहुत ही अच्छा एक्सपेरियंस बताए और कहा कि हमलोग को योग करना चाहिए इससे बीपी,शुगर, गैस आदि जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है । हर किसी के चेहरे से पर कुछ नया पाने की चाहत दिखी। ऐसे में नालंदा लाइव भी आपसे अपील करता है कि रोजाना योग कीजिए और निरोग रहिए। क्योंकि बड़े बुजुर्ग कह गए हैं पहला सुख निरोगी काया
इसे भी पढ़िए- बिहारशरीफ सर्किट हाउस में आग, बाल-बाल बचे बाबा रामदेव