
नालंदा जिला में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है । शुक्रवार को नालंदा जिला में कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है.
हरनौत में मिले तीन नए मरीज
नालंदा जिला में कोरोना के जो पांच नए मरीज मिले हैं उसमें तीन मरीज हरनौत में मिले हैं। तीन मरीजों में दो पुरुष और एक महिला है। पुरुष मरीजों की आयु 16 साल और 32 साल है. जबकि महिला मरीज की उम्र 20 साल है
बाकी तीन मरीज कहां मिले
नूरसराय में 37 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. तो वहीं, रहुई में 38 साल का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. सिलाव में भी 55 साल के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।
नालंदा में 165 मरीज
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। जिसमें अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।जबकि 129 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. वहीं अब 33 मरीज एक्टिव हैं