कोरोना मरीजों को फ्री में मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर.. जानिए क्या करना होगा

0

बिहार में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है। अस्पतालों में भीड़ कम हो और घर में ही क्वरंटाइन होकर लोग कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने की पहल हुई है।

पटना में बना ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत हुई है। पटना के न्यू डाकबंगला स्थिति सम्मेलन भवन में इसकी शुरुआत हुई। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद तोदी ने कहा कि चूंकि कोरोनाग्रस्त व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होती है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है इसीलिए यह व्यवस्था, वर्तमान में केवल वैसे कोरोना ग्रस्त रोगियों के लिए ही प्रारंभ की जा रही है जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है ।

सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा
विनोद तोदी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 5000/- रुपए का सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा. सिलेंडर वापस मिलने पर यह सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जायेगी। ऑक्सीजन बैंक की यह सेवा बिहार के सभी शहरों में प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है ताकि उन शहरों में भी जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उन्हें यह सुविधा प्रदान की जा सके।

मोबाइल पर करना होगा फोन
गिरिधारी झुनझुनवाला ने कहा कि जिस किसी को ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता हो वह मो. न. 9334496039 पर फोन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। झुनझुनवाला ने कहा कि आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन सिलिंडर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हेल्थ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…