
नालंदा जिला के इस्लामपुर में अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मुर्गियाचक गांव के पास मैजिक वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं शेख-अब्दुल्ला गांव के पास बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर अपनी जान गवां बैठा। जबकि एक किशोर जख्मी भी हुआ। इस्लामपुर के थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि मैजिक वाहन को जब्त कर लिया गया है। वहीं बाइक सवार को हिरासत में लिया गया है।
घर के बाहर खेल रहा था अंशराज
जैतीपुर रोड पर मुर्गियाचक गांव के रहने वाले दिवाकर कुमार का चार साल का बेटा अंशराज कुमार अपने घर के आगे खेल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों ने पीछा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इधर, जख्मी बालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र की मौत
हैदरचक गांव के रहने वाले विजय प्रसाद का 17 साल का बेटा प्रिंस कुमार साइकिल से ट्यूशन पढ़ने इस्लामपुर जा रहा था। उसके साथ बलवापर गांव का धीरज कुमार भी था। शेख अब्दुल्ला गांव के पास एकंगरसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में दोनों जख्मी हो गया। लोग उन्हें इलाज के लिए लेकर इस्लामपुर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। नाराज लोग शव लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर बहुत जल्द ही जाम का हटवा दिया। धीरज का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।