बीच बाजार भिड़े जनप्रतिनिधि.. खूब चले लात घूंसे

0

कहा जाता है कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता है। कभी इस पार्टी तो कभी उस पार्टी। लेकिन स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं । एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। नालंदा जिला के जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर जुतमपैजार हुआ। दोनों प्रतिनिधि एक दूसरे पर जमकर लात घूसे बरसाए

क्या है पूरा मामला
रोजाना की तरह चंडी ब्लॉक ऑफिस के पास आम लोग से लेकर जनप्रतिनिधि सब मौजूद थे। कुछ लोग वहां पर चाय की चुस्की ले रहे थे। तभी दो जनप्रतिनिधि एक दूसरे से भिड़ गए। फिर क्या था देखते ही देखते पूरा मजमा जमा हो गया । जन प्रतिनिधि एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे। मामला थाना कचहरी तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सिरनावां पंचायत के पंचायत सचिव अरविंद कुमार का आरोप है कि पूर्व उपप्रमुख और मौजूदा सिरनावां पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी के पति राकेश कुमार एवं गंगौरा के पंचायत समिति सदस्य दयाशंकर यादव ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है । उनके पास मौजूद कागजातों को फाड़ दिया। वहीं पूर्व उप प्रमुख ने पंचायत सचिव के खिलाफ मारपीट करने और जेवर छीनने का आरोप लगाते हुये एफआईआर करायी है। चंडी के थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एफआईआर करायी है। मामले की जांच चल रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…