
नालंदा जिला में छिन्नैती की वारदात बढ़ती ही जा रही है । बदमाश बेलगाम हैं। पुलिस कुंभकर्णी नींद मे ंसोई है । हालात ये है कि अब बदमाश राह चलते लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
राजगीर-खुदागंज रोड पर साइडपर के पास बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर एक टीचर को लूट लिया । पीड़ित टीचर अनिल कुमार गया जिला के नवादा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वो इसलामपुर के सुहावनपुर सुढी मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पीडित शिक्षक ने बताया कि राजगीर से बाइक से रसोई गैस का सिलेंडर लेकर घर आ रहे थे तभी साइडपर पर पहुंचते ही चार बदमाशों ने बाइक को रुकवाया और पिस्तौल का भय दिखाकर नकद चार हजार रुपया, दो एटीएम कार्ड, डृाडवरी लाइसेंस, रसोई गैस सिलेंडर के साथ कुछ अन्य कागजात छीन लिए। सभी बदमाश मारुती कार से थे। लूट के बाद कार में सिलेंडर रखकर चलते बना। हल्ला करने पर आस पास के लोग दौडे। तब तक बदमाश फरार हो गये थे। किसी तरह बाइक से घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना खुदागंज थाना को दी गई है।