
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन का दावा करते हैं । लेकिन उसी बिहार में एक तालिबानी तस्वीर भी सामने आई है । जिसमें सरेआम एक लड़की को खंभे बांधकर पीटा जाता है और गांव वाले तमाशबीन बने रहते हैं । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है । ये वीडियो बगहा जिले के नौरंगिया थाना की है । जहां पंचायत ने लड़की को खंभे से बांधकर पीटने का तालिबानी फरमान सुनाया है । मासूम पर आरोप है कि वो एक लड़के से एकतरफा प्यार करती थी । जबकि लड़का किसी और लड़की से प्यार करता था । पीड़िता पर आरोप है कि उसने उस लड़के और उस लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी और तुगलकी फरमान सुनाया गया । फिर अपनी मर्दांगनी का दावा भरने वाले समाज के हिजड़ों ने उस अबला को खंभे से बांधा और फिर उसकी पिटाई की। इस वीडियो में एक महिला भी दिख रही है । लेकिन वो भी उस बच्ची को बचाने की कोशिश नहीं करती है। तमाशबीन बनकर खड़ी ये भीड़ तालिबानी फैसला का गवाह बनी हुई है । इसी भीड़ से कुछ लोग उसे अपशब्द कह रहे हैं तो कोई भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है । सवाल समाज पर । तमाचा सभ्य कहे जाने वाले हम पर है। लेकिन हम शर्मिंदा हैं.. क्योंकि हमारी मर्दांगनी मर चुकी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।