
नालंदा जिला के बिहारशरीफ में थाना में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब थाना परिसर में एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी करने की कोशिश की.. प्रेमी जोड़े को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
मामला बिहारशरीफ के सोहसराय थाना की है. जहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. प्रेमी जोड़े भी बिहारशरीफ के ही रहने वाले हैं । दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन की वजह से टली शादी, नाराज लड़की ने नदी में कूदकर दे दी जान; पढ़िए पूरा मामला
3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । लेकिन दोनों अलग-अलग जाति के होने के कारण घरवाले शादी को तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से दोनों फरवरी से भाग गए । जिसके बाद प्रेमिका के परिजन ने थाने में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया।
प्रेमी को भेजा जा रहा था जेल
प्रेमिका बिहारशरीफ के खासगंज की रहने वाली है. जबकि प्रेमी कागजी मोहल्ले का रहने वाला है।फरवरी में दोनों ने भागकर शादी रचा ली थी. लेकिन करीब पांच महीने बाद रविवार को दोनों सोहसराय थाना पहुंचे. जिसके बाद न्यायालय में पेशी के बाद किशोरी को परिवार के हवाले कर दिया ।
इसे भी पढ़िए- कोरोना को हराने वाले IAS अफसर से जानें.. कोरोना से जीतने के लिए क्या है खाना और क्या है पीना
हाईवोल्टेज ड्रामा
सोमवार को जब प्रेमी को न्यायालय भेजा जा रहा तो वो प्रेमिका भी थाने पहुंच गयी और दोनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दुपट्टा से फाँसी लगाने का प्रयास किया । प्रेमिका साथ रहना चाहती थी. इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने देख लिया । जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।