चिप्स फैक्ट्री में भीषण आग, 5 जिंदा जले, कई लापता

0

सारी दुनिया नए साल के आगमन की तैयारियों में जुटी है। लेकिन साल 2018 जाते-जाते एक बुरी खबर दे गया। ये खबर मुजफ्फपुर से आई। जहां पांच लोग जिंदा जल गए। जबकि कई लापता हैं।
चिप्स फैक्ट्री में लगी आग
मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के बल्थी रसुलपुर गांव में स्थित एक चिप्स फैक्ट्री में अचानक लगी आग में पांच मजदूर जिंदा जल गए। हादसा रविवार देर रात लगभग दो बजे की है। बताया जा रहा है कि करीब 30 मजदूर फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। तभी आग लग गई। आग लगने के साथ ही फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
भीड़ ने अफसरों को घेरा, सुरक्षा बल तैनात :
अगलगी की इस बड़ी घटना से पूरे प्रखंड में अफरातफरी की स्थिति बनी है। डीएम ने स्वयं माइकिंग कर भीड़ को नियंत्रित किया। इस क्रम में भारी संख्या में सुरक्षा जवान तैनात कर दिए गए हैं। आशंका है कि मलबा पूरी तरह हटने के बाद मृतकों की सही संख्या सामने आ पाएगी। पहली नजर में आग लगने का कारण शॉटसर्किट बताया जा रहा है, लेकिन डीएम ने पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

प्रशासन ने बनाई लापता लोगों और घायलों की सूची
लापता :
अजय राम, पिता अशोक राम, उम्र 19 वर्ष – बैरिया, शिवहर
विनोद राम, पिता अयोधी राम, उम्र 35 वर्ष- बैरिया, शिवहर
सूरज कुमार, पिता विशुनी महतो, उम्र 19 वर्ष, मुशहरी, मुजफ्फरपुर
अमित कुमार, पिता नवल पासवान, उम्र 19 वर्ष, खैरवा, सीतामढ़ी
चंदन कुमार, पिता सत्यनारायण पासवान, उम्र 25 वर्ष, खैरवा, सीतामढ़ी
रामबली कुशवाहा, पिता वासूदेव प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, मीनापुर, मुजफ्फरपुर
प्रदीप कुमार, पिता सिंहासन राम, उम्र 20 वर्ष, लौखान, मोतिहारी

विभिन्न अस्पतालों में इलाजरात
बैजू बैठा, अभिषेक पासवान, पटप राम, सुशील पासवान

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…