
बिहार की पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मंजू वर्मा अग्रिम जमानत याचिका को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही मंजू वर्मा अपने पति के साथ फरार हैं। पटना में उनका सरकारी आवास 6 स्टैंड रोड बिल्कुल सुनसान है। आर्म्स एक्ट मामले में मंजू वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन वो अपने पति के साथ फरार हैं। पुलिस उन्हें खोज रही है। लेकिन मंजू वर्मा का कहीं पता नहीं चल रहा है।
इसे भी पढ़िए-मंजू वर्मा का ब्यूटी पार्लर चलाने से लेकर मंत्री बनने तक का सफर.. जानिए
आर्म्स एक्ट में आरोपी हैं मंजू वर्मा
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में सीबीआई ने पूर्व मंत्री के बेगूसराय जिले के चेरियाबरियापुर स्थित पुश्तैनी घर पर छापा मारा तो वहां से कई कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व मंत्री ने पटना हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
इसे भी पढ़िए-मजेदार खबर- पटना में मंत्रियों का कुर्सी खोर भूत बंगला.. जानिए पूरी कहानी
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा के नाम आने पर उन्हें नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।