
विजिलेंस की टीम ने एक घूसखोर दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा का नाम नथुनी राम है। विजिलेंस टीम ने जब गिरफ्तार करने की कोशिश की तो दारोगा ने निगरानी की टीम पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया। लेकिन निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि मुखिया और वार्ड सदस्य में मारपीट हुई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पटना जिला के धनरुआ के दारोगा नथुनी राम ने 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी। वार्ड सदस्य ने इसकी सूचना निगरानी को दी थी। इसके बाद जैसे ही वार्ड सदस्य ने दारोगा को जैसे ही रिश्वत दी वैसे ही निगरानी की टीम ने धर दबोचा। इसके बाद आरोपी दारोगा ने चाकू लेकर निगरानी की टीम पर हमला कर दिया । जिसमें एक सिपाही मृत्युंजय सिंह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि धनरूआ थाना का ये दूसरा दारोगा है जिसे निगरानी ने घूस लेते पकड़ा है। इससे पहले निगरानी की टीम ने धनरूआ में सप्लाई इंस्पेक्टर शिव शंकर प्रसाद को 24 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा था।