
दिल्ली से पटना आ रहे स्पाइसजेट के विमान में सफर कर रहे यात्री उस समय सन्न रह गए । जब पायलट ने कहा कि उनकी ड्यूटी खत्म हो गई है। यात्री परेशान हो गए। पायलट ने विमान को पटना ले जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

पूरा मामला समझिए
गुरुवार को देर शाम स्पाइसजेट की विमान संख्या SG-8480 दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास विमान पटना पहुंची। काफी देर तक विमान आसमान में उड़ान भरती रही। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विमान को नहीं उतारा गया। विमान को वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर विमान वाराणसी पहुंचा। इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर बोर्डिंग का समय 11:50 में पूरा हो जाने के बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल में बैठा दिया गया। यात्री इंतजार करते रहे। पहले तो यात्रियों को बताया गया कि पटना में मौसम ठीक होते ही उन्हें पटना भेजा जाएगा। लेकिन रात के तीन बजे तक यात्रियों को नहीं भेजा गया। यात्रियों ने इसका कारण जानना चाहा तो पता चला कि पायलट ने विमान ले जाने से इनकार कर दिया। पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है। इतना सुनते ही यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा। बाद में सीआईएसएफ के जवानों ने किसी तरह यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया। डेढ़ सौ से ज्यादा यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट पर ही रात गुजारनी पड़ी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह यात्रियों को सड़क के रास्ते पटना भेजा गया। लेकिन 20 यात्री वाराणसी एयरपोर्ट पर डटे रहे। बाद में स्पाइसजेट को यात्रियों के सामने झुकना पड़ा। स्पाइसजेट ने इन यात्रियों को सुबह 9 बजे विमान से पटना भेजा। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों ने इस यात्रा को बुरा सपने से कम नहीं बताया।