
इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के छात्रों को इस बार मेधा प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी । इस बार ये मेधा प्रोत्साहन राशि एससी-एसटी कोटि की छात्राओं ( लड़कियों) को दी जायेगी। वहीं एससी-एसटी कोटि के मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ज्ञात हो कि मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों को यह प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके तहत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में पास को दस हजार और इंटर में प्रथम श्रेणी में पास को 15 हजार रुपये दिये जाते हैं। प्रदेश भर से छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है। बिहार बोर्ड ने सूची हर जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी है। इंटर में कुल 3448 एससी और एसटी कोटि की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है। इसमें 2678 एससी और 770 एसटी कोटि की हैं। इस बार इस कोटि में केवल छात्राओं को ही प्रोत्साहन राशि मिलने की घोषणा की गयी है। – पटना जिला में 229 को मिलेगी राशि बिहार बोर्ड ने जिला वाइज प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची भेजी है। सबसे ज्यादा पटना जिला की 229 एससी-एसटी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके बाद गया में 200 और औरंगाबाद जिला में 177 छात्राएं शामिल है। राशि का आवंटन जल्द ही छात्राओं के एकाउंट में किया जायेगा। – कम हुआ राशि का आवंटन मेधा प्रोत्साहन राशि का आवंटन इस बार कम हुआ है। पटना जिला की बात करें तो बीसी-1 में 4013 मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है। लेकिन 3000 छात्र-छात्राओं के लिए ही राशि का आवंटन हुआ है। यही हाल बीसी-2 के मैट्रिक-इंटर के छात्र-छात्राओं का भी है। 2704 की जगह 1906 के लिए ही राशि का आवंटन हुआ है। कोट :इस बार इंटर के एससी-एसटी कोटि के छात्रों को मेधा प्रोत्साहन राशि नहीं दी जायेगी। इस कोटि में केवल छात्राओं को ही राशि दी जायेगी। प्रोत्साहन राशि देने की सूची बिहार बोर्ड से आ गयी है। जल्द ही राशि देने की प्रक्रिया शुरू होगी। -अब्दुस अंसारी, डीपीओ, लेखा