
शराबबंदी के बावजूद सूबे में शराब के गोरखधंधे का खेल बदस्तूर जारी है । रविवार को शेखपुरा जिला के बरबीघा में भी शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है । यहां मुर्गी फॉर्म के नाम पर शराब तस्करी का खेल खेला जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है । दरअसल, शेखपुरा जिले के उत्पाद विभाग को सूचना मिली की बरबीघा थाना के अहियापुर गांव में शराब का गोरखधंधा किया जा रहा है । जिसके बाद एक्साइज की टीम रविवार को बरबीघा थाने के अहियापुर गांव जा पहुंची।सूचना के आधार पर एक्साइज के अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ अहियापुर के उस मुर्गी फॉम जा पहुंचे। उत्पाद विभाग की टीम ने जब मुर्गी फॉर्म की तलाशी ली तो वो भौंचक रह गई। मुर्गी फॉर्म में बड़ी मात्रा में विदेश शराब छिपाकर रखी गई थी । शेखपुरा के उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान मुर्गी फ़ार्म से एक सौ चार बोतल रॉक स्टार ब्रांड के विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब में 180 एमएल के 96 बोतल और 750 एमएल के 6 बोतल विदेशी शराब हैं । बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश का बना हुआ है , जिसे जब्त कर लिया गया । साथ ही मुर्गी फार्म की आड़ में शराब का कारोबार करने वाले विजय सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
इसे भी पढ़िए- बरबीघा में रफ्तार का कहर, महिला की मौत
2 दिन पहले सतबिगही से पकड़ा गया था शराब की होम डिलीवर करने वाला तस्कर
दो दिन पहले ही शेखपुरा के सतबिगही मुहल्ला में एक घर के भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई थी। जिसके आरोपी अजय कुमार को जेल भेज दिया गया था। अजय कुमार के घर से 213 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई थी । जिसमें आरएस कम्पनी के 750 ml की 33 बोतल , 375 ml की 14 बोतल और 180ml की 156 बोतल बरामद हुई थी । बताया जा रहा है कि अजय कुमार लोगों को शराब की होम डिलीवरी करता था ।