
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर जोनल अंडर-14 टूर्नामेंट पर तिरहुत ने कब्जा कर लिया है । शेखपुरा में खेले गए फाइनल मुकाबले में तिरहुत ने शाहाबाद जोन को 10 विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया। तिरहुत के अक्षत की घातक गेंदबाजी के सामने शाहाबाद के बल्लेबाज बौने नजर आए । अक्षत ने दूसरी पारी में 16 ओवर में 50 रन देकर 6 विकेट चटकाए । दरअसल, इस दो दिवसीय मैच में 90-90 ओवर का मुकाबला होना था। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहाबाद की पूरी टीम 17.5 ओवर में महज 35 रन पर सिमट गई । शाहाबाद की ओर से विशाल पांडे ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए । तिरहुत की ओर से बासो ने 13 रन देकर चार विकेट झटके जबकि अनूप में महज 5 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा । शाहाबाद जोन के 35 रन के जवाब में उतरी तिरहुत की टीम ने पहली पारी में 149 रन पर बनाई । तिरहुत की ओर से भस्वान और अमन ने 34-34 रन बनाए और इस तरह तिरहुत को पहली पारी में 114 रन की बढ़त मिली । दूसरी पारी में खेलने उतरी शाहाबाद की पूरी 114 रनों पर ही सिमट गई। यानि तिरहुत को जीत के लिए महज एक बनाने की जरूरत थी । जो महज औपचारिकता पूरी करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया और कप पर कब्जा कर लिया ।