बिहार में जबर्दस्त सियासी हलचल जारी है। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही नीतीश कुमार ने बीजेपी का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का भी दावा पेश कर दिया है ।
आज मुख्यमंत्री आवास में नीतीश की पार्टी जेडीयू के सांसदों और विधायकों की बैठक हुई। जिसके बाद नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया।
इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा.. सुनिए#BiharPoliticalCrisis #NitishKumarRejoiningNDA #NitishKumar #बिहार_की_राजनीति pic.twitter.com/U4CNi1AfTx
— NALANDA LIVE.COM (@NalandaLive) January 28, 2024
आज ही होगा शपथग्रहण
बताया जा रहा है कि आज शाम तक ही नीतीश कुमार नौंवी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे । बताया जा रहा है मुख्यमंत्री के साथ 6 विधायक और मंत्री पद की शपथ लेंगे । जिसमें बीजेपी और जेडीयू के 3-3 विधायक शामिल होंगे । शपथ समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।
नीतीश कुमार ने क्या कहा
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है। जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया। चारों तरफ से राय आ रही थी। इसी को हमने सुन लिया। अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं। आज हम लोग उनसे अलग हो गए। जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया।
Nitish Kumar tendered his resignation as the Chief Minister of Bihar to Governor Rajendra Arlekar. The Governor accepted the resignation and deputed him as the Acting CM. pic.twitter.com/uaDXROe6PA
— ANI (@ANI) January 28, 2024