तेजस्वी यादव से ED ने की 8 घंटे तक पूछताछ.. जानिए कौन-कौन से 60 सवाल पूछे गए

0

जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ED ने करीब 8 घंटे पूछताछ की। वे करीब साढ़े 11 बजे पटना में ED के दफ्तर में पहुंचे थे और रात करीब 8 बजे तक उनसे पूछताछ चली..

इस 8 घंटे के दौरान ED के 12 अफसरों की टीम ने तेजस्वी यादव से लगातार सवाल जवाब किए । हालांकि बीच में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें रिलैक्स होने के लिए भी ऑफर दिया लेकिन तेजस्वी ने इसके लिए मना कर दिया। उन्हें पूछताछ के दौरान नाश्ता, चाय, कॉफी और दोपहर का खाना पूछा गया लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया । तेजस्वी यादव से ED के अफसरों ने 60 सवाल पूछे । ज्यादात्तर सवाल दिल्ली और पटना में मौजूद उनकी संपत्ति और कंपनी में निदेशक मंडल के बारे में पूछा गया

कौन कौन से सवाल पूछे गए
– आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए?
– 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?
– जिस कंपनी के आप मालिक हैं, वो कंपनी कैसे बनी और कब बनी?
– जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?
– नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?
– कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे?
– कमाई की आय का स्रोत क्या रहा?
– वर्तमान में आपकी आय का स्रोत क्या है और महीने की आमदनी कितनी है।
– जब वे नाबालिग थे निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए?
– कंपनी का सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपए के आसपास तो फिर इसका हेडक्वार्टर दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में कैसे ?
– दिल्ली के फ्रेंड कॉलोनी वाला बंगला आपने कैसे और किससे खरीदा ?
– बंगला खरीदने के लिए पैसे कहां से लाया गया?
– जब आप दिल्ली जाते हैं तो इसी बंगले में ठहरते हैं इसके बावजूद आपको पूरी जानकारी क्यों नहीं है ?
– मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है ?
– मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का कितना और क्या कारोबार है
– दोनों कंपनियों के नाम से जितनी जमीनें ट्रांसफर की गई उसके बारे में आपका क्या कहना चाहेंगे
– कई जमीनें आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी ऐसा क्यों किया गया था?
– कंपनी के नाम पर जमीन क्यों लिखवाई गई थी ?
– जमीन लेकर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई, उसके बारे में वे क्या जानते हैं?
– कंपनी के अलावा उनके कई करीबी लोगों के नाम पर भी जमीन ट्रांसफर कराई गई थी, उनके नाम क्या हैं?

ED सूत्रों का कहना है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ज्यादात्तर सवालों के बारे में अनभिज्ञता जताई और कुछ सवालों का गोल मटोल या फिऱ घूमा फिरा कर जवाब दिया । माना जा रहा है कि ED की टीम इस मामले में तेजस्वी यादव से फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …