नालंदा में छिन जाएगी RJD की ‘शक्ति’.. पाला बदलेंगे अत्री मुनि !

0

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के भरोसेमंद कहे जाने वाले हिलसा से आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव उर्फ अत्री मुनि पाला बदलने को तैयार हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही वो लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD को बाय बाय कर सकते हैं।

योग शिविर में लिया हिस्सा
योग दिवस के मौके पर नालंदा जिला के हिलसा में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ये कार्यक्रम हिलसा के रामबाबू हाईस्कूल में आयोजित किया गया था। जिसमें आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव भी शरीक हुए. वे योग दिवस के उद्घाटनकर्ता ही नहीं बल्कि उन्होंने भगवा गमछा भी लपेट रखा था। जिससे ये साफ संकेत हो गया है कि शक्ति सिंह यादव बीजेपी का दामन थाम सकते हैं ।

विधानसभा चुनाव से पहले बदलेंगे पाला?
दरअसल, नालंदा जिला की सात में से 5 सीटों पर जदयू के विधायक हैं जबकि एक सीट पर आरजेडी और एक पर बीजेपी के विधायक हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. पहली बार लोकसभा में कोई नेता चुनाव नहीं जीता. ऐसे शक्ति सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और जदयू से बीजेपी इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर सकता है .

प्रवक्ता से हटाए गए शक्ति
शक्ति सिंह यादव की गिनती आरजेडी के कद्दावर नेताओं में होती है. वे आरजेडी के प्रवक्ता भी थे। हालांकि दो दिन पहले ही आरजेडी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है. इतना ही नहीं शक्ति सिंह यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने उन्हें नवादा सीट का प्रभारी बनाया था.

विवादों से रहा है नाता
हिलसा विधायक अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव का विवादों से भी नाता रहा है. पिता के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान बार बाला से डांस कराने को लेकर चर्चा में आए थे. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…