
नालंदा जिला बदमाशों ने एक पंचायत सचिव को गोलियों से भून डाला। मामला परबलपुर थाना के डुमरी गांव की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर के बाहर दालान में सो रहे पंचायत सचिव को पहले जगाया, फिर उनका नाम पूछा और गोलियां मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। डुमरी गांव के रहने वाले रासबिहारी सिंह परबलपुर प्रखंड के पिलीच पंचायत में सचिव थे ।

क्या है पूरा मामला
पंचायत सचिव रासबिहारी सिंह अपने चचेरे भाई सुरेन्द्र सिंह के साथ घर के बाहर बने दालान में सो रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश आ धमके। बदमाशों ने पहले चचेरे भाई सुरेन्द्र सिंह थप्पड़ मारकर जगाया। सुरेंद्र सिंह की नींद खुली तो देखा कि पांच-छह बदमाश पिस्तौल लिए खड़े थे। एक ने उनसे नाम पूछा। इसके बाद उन्होंने भाई को जगाया। उनसे भी उनका नाम पूछा। नाम बताते ही बदमाश उन्हें खींचकर दालान से बाहर ले गए और गोलियां मार दी। गोली उनके हाथ, पेट और सीने में मारी गई। गोली मारने के बाद बदमाशों ने बाउंड्री बॉल का दरवाजा खोला और भाग गए।गोलियों की आवाज और सुरेंद्र सिंह की शोर सुनकर गांववाले इक्ठा हुए। पीड़ित सचिव को अस्पताल ले जाया गया । लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पूर्व मुखिया पर लगा आरोप
मृतक पंचायत सचिव के भाई धनंजय कुमार ने हत्या की साजिश रचने का आरोप पूर्व मुखिया पर लगाया है। उनके मुताबिक पूर्व मुखिया से जमीन विवाद चल रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि पूर्व विधायक ने पहले भी अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उसी के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है। डीएसपी मुत्तफिक अहमद ने घटनास्थल पर छानबीन के बाद बताया कि अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का प्रयास होगा। उधर, अपराधियों की धर पकड़ के लिए परबलपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है