बिहारशरीफ में शराब पार्टी करते डॉक्टर समेत 4 गिरफ्तार

0

बिहारशरीफ में एक डॉक्टर को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने डॉक्टर अशोक कुमार के साथ चार लोगों को शराब पीते पकड़ा है. डॉक्टर अशोक कुमार के साथ चारों को जेल भेज दिया गया है.

कौन हैं डॉक्टर अशोक कुमार

शराब के चक्कर में डॉक्टर अशोक कुमार सलाखों के पीछे चले गए हैं. डॉक्टर अशोक कुमार पैथोलॉजी के डॉक्टर हैं. उनका बिहारशरीफ के हॉस्पीटल मोड़ पर एक्यूट पैथोलॉजी नाम से सेंटर है. डॉक्टर अशोक कुमार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की। उसके बाद वहीं से माइक्रो बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उसके बाद बिहारशरीफ के हॉस्टपीटल मोड़ पर एक्यूट पैथोलॉजी के नाम से अपना सेंटर खोला.

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में प्राइवेट डॉक्टर और कोचिंग वाले हो जाएं सावधान.. क्योंकि

किस-किस की हुई गिरफ्तारी

डॉक्टर अशोक कुमार के साथ साथ तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें डॉक्टर अशोक के भाई आशुतोष कुमार भी शामिल हैं। इसके अलावा हॉस्पीटल मोड़ के रहने वाले विनय कुमार भी शराब पीते पकड़े गए हैं। साथ ही दीपू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जो सिलाव के नानंद गांव का रहने वाला है.

कहां से हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक डॉक्टर अशोक कुमार रामचंद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर अशोक कुमार अपने दोस्तों के साथ नागेश्वर मॉल के सामने एक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस का कहना है कि कार में नंबर प्लेट नहीं लगा था. साथ ही कार में पांच लोग बैठे थे. जिसमें चार लोगों ने शराब पी रखी थी. उनका ब्रेथ एनालाइजर कराने के बाद गिरफ्तार गया है. जिसके बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

आगे क्या होगा

शराबबंदी कानून में संशोधन के मुताबिक डॉक्टर अशोक कुमार और उनके साथियों को 50 हजार के जुर्माना के बाद छोड़ दिया जाएगा. अगर वे लोग जुर्माना नहीं भर पाए तो उन्हें तीन महीने की जेल होगी. साथ ही कार भी जब्त नहीं होगा. जबकि पहले शराब पीते पकड़े जाने पर 10 साल की सजा थी और गाड़ी भी जब्त करने का प्रावधान है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …