
नालंदा जिला में अब जर्जर सड़कें चमक जाएंगी. इसके लिए नालंदा जिला के 17 ग्रामीण सड़कों को चुना गया है. जिसका कायाकल्प किया जाएगा। जिन 17 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उसकी कुल लंबाई करीब 38 किलोमीटर है । उसपर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे । इन सड़कों का चयन बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति के तहत हुआ है ।
1. चंडी से थरथरी रोड- ये रोड 2.9 किलोमीटर लंबा है । जिसके जीर्णोद्धार पर करीब 83 लाख रुपए खर्च होंगे । साथ ही मरम्मत के बाद अगले 5 सालों तक इस सड़क के देखरेख की जिम्मेदारी भी ठेकेदार के पास ही होगी। इसके लिए ठेकेदार को अलग से करीब 30 लाख रुपए दिए जाएंगे ।
2. चंडी ब्लॉक तक की सड़क – ये सड़क करीब 750 मीटर लंबी है । जिसके रिपेयरिंग के लिए 21 लाख रुपए अलॉट किए गए हैं जबकि रखरखाव के लिए 7 लाख 70 हजार रुपए का आवंटन हुआ है ।
3. नगरनौसा-चेरो रोड से मोनियमपुर – ये रोड प्रसडीहा होते हुए मोनियमपुर तक जाती है । इसकी कुल लंबाई 3.2 किलोमीटर है । इसके जीर्णोद्धार और कालीकरण के लिए 95 लाख 59 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। जबकि अगले 5 साल तक मेंटेनेंस के लिए 32 लाख 30 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है ।
4. भदरुबीघा रोड की मरम्मति के लिए 70 लाख रुपए का आवंटन किया गया है । इस रोड की लंबाई करीब 2.45 किलोमीटर है । जिसके अगले पांच साल तक रख रखाव के लिए 23 लाख 93 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है ।
5. नचरबार रोड का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा । करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क को चमचमाने के लिए 27 लाख 80 हजार रुपए का आवंटन किया गया है । जबकि 5 साल तक रख रखाव के लिए 10 लाख 35 हजार का प्रावधान किया गया है ।
6. सबनाहुआ गांव तक जाने वाली 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा । इसकी मरम्मति के लिए भी 78 लाख 25 हजार रुपए का आवंटन हुआ है। जबकि अगले पांच साल तक रखरखाव के लिए 15 लाख 48 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है।
7. मिल्कीपर से बराह होते हुए सिरसी चेरो नगरनौसा तक जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सड़क का भी कायाकल्प किया जाएगा । इसके लिए 2 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे । साथ ही अगले पांच साल तक रखरखाव के लिए 80 लाख 69 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है ।
8.नेशनल हाईवे 30A से चेरो गांव तक जाने वाली 1 किलोमीटर लंबी सड़क का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा .. इसपर करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे. जबकि अगले पांच सालों तक रख रखाव के लिए 10 लाख 27 हजार रुपए का आवंटन किया गया है
9.नूरसराय के संबल बिगहा गांव तक जाने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क को भी चमचमाया जाएगा । इसके लिए 71 लाख 36 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे । जबकि 5 साल तक रखरखाव पर 16 लाख 38 हजार रुपए खर्च होंगे
10.अजनौरा से ईसापुर गांव जाने वाली 3 किलोमीटर लंबी सड़क का कालीकरण किया जाएगा । जिसपर 1 करोड़ 6 लाख 32 हजार रुपए खर्च होंगे । साथ ही अगले 5 साल तक रख रखाव पर 31 लाख 28 हजार रुपए खर्च होंगे।
11. नूरसराय प्रखंड के ही शेरपुर गांव से रतनपुरा अजयपुर होते हुए कठनपुरा तक जाने वाली 1.25 किलोमीटर लंबी सड़क का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा ।
12.थरथरी प्रखंड के हिलसा-नूरसराय रोड से बेदाना गांव जाने वाली 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसके लिए 31 लाख 80 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं ।
13. पमारा गांव से नारायणपुर तक जाने वाली 1.23 किलोमीटर लंबी सड़क का कालीकरण किया जाएगा । जिसपर करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे। साथ ही अगले पांच साल तक रखरखाव के लिए करीब 13 लाख रुपए का आवंटन किया गया है ।
14.धरमपुर गांव से रघुनाथपुर गांव तक जाने वाली 2.377 किलोमीटर लंबी सड़क के पुर्निर्माण पर 62 लाख 42 हजार रुपए खर्चे होंगे । जबकि अगले पांच साल तक मेंटेनेंस के लिए करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे
15.नरारी गांव से बलवापुर तक करीब 850 मीटर लंबी सड़क का कालीकरण किया जाएगा. जिसपर करीब 30 लाख रुपए खर्च हों। अगले पांच साल तक रखरखाव पर 7 लाख 15 हजार रुपए खर्च होंगे ।
16. प्रतापपुर रोड से प्रेसबन्ना गांव तक जाने वाली 1.20 किलोमीटर लंबी सड़क का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसपर 60 लाख रुपए से ज्यादा खर्च होंगे । जबकि मेंटेनेंस के लिए ठेकेदार को 11 लाख 76 हजार रुपए दिए जाएंगे