बिहारशरीफ में कौन कौन जांचघर सही,कौन कौन अवैध, बिहार सरकार की पूरी लिस्ट देखिए

0

बिहारशरीफ में जितने डॉक्टर हैं उससे ज्यादा जांच घर यानि पैथोलॉजी सेंटर हैं. ऐसे में मरीजों के सामने समस्या ये होती है कि वो किस पैथोलॉजी सेंटर में खून,मल और मूत्र की जांच कराए ? कौन पैथोलॉजी सेंटर फर्जी है ? और कौन सही है. खासकर मरीजों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब कोई डॉक्टर किसी खास पैथोलॉजी सेंटर से ही जांच कराने को कहता है । ऐसे में ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है ।

कौन कौन जांच घर अवैध
बिहारशरीफ में कई जांच घर फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं । जिससे मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है । कई बार तो जांच घर गलत रिपोर्ट भी दे देते हैं ।बिहार सरकार ने सभी फर्जी पैथोलॉजी सेंटर को बंद करने का आदेश दिया है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहारशरीफ शहर में निम्मलिखित जांचघर अवैध हैं
1. एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर,खंदकपर,बिहारशरीफ
2.न्यू मेडिकेयर जांच घर,मंगला स्थान, बिहारशरीफ
3.रिसर्च डायग्नोस्टिक सेंटर, मंगला स्थान, बिहारशरीफ
4.नोबोटिक जांचघर, मंगला स्थान, बिहारशरीफ
5.आलोक पैथोलॉजी लैबोरेट्री, नई सराय,बिहारशरीफ
6. रंजन पैथोलॉजी लैबोरेट्री, नई सराय,बिहारशरीफ
7. लाइफ केयर जांच घर, डॉक्टर्स कॉलोनी, बिहारशरीफ
8.जीवनदीप पैथोलॉजी लैबोरेट्री, डॉक्टर्स कॉलोनी, बिहारशरीफ
9.अनिल जांच घर,डॉक्टर्स कॉलोनी, बिहारशरीफ
10.आस्था पैथो सेंटर, काली स्थान,बिहारशरीफ
11. सहयोग डायग्नोस्टिक सेंटर,डॉक्टर्स कॉलोनी, बिहारशरीफ
12. शिवशक्ति जांच घर,डॉक्टर्स कॉलोनी, बिहारशरीफ
13, मनव जांच घर,मंगला स्थान, बिहारशरीफ
14.जय माता दी जांच घर,पैला पोखर बिहारशरीफ

कौन कौन जांच घर सही हैं

बिहार सरकार ने बिहारशरीफ के 14 पैथोलॉजी सेंटर को वैध माना है. यानि यहां जांच करवाना विश्वनीय है. क्योंकि इन पर पटना हाईकोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी है । जिन 14 पैथोलॉजी सेंटर को वैध माना गया है उसके नाम इस प्रकार हैं
1. प्रसाद पैथो सेंटर, खंदकपर, बिहारशरीफ
2.शिवम पैथो सेंटर, कागजी मोहल्ला,बिहारशरीफ
3.सन्नु लैब,एतबारी बाजार, बिहारशरीफ
4.पैथो हाउस,देवी सराय,बिहारशरीफ
5.एक्यूरेट पैथो लैब,रांची रोड, बिहारशरीफ
6.मगध जांच घर,कागजी मोहल्ला,बिहारशरीफ
7.एशिया पैथो सेंटर,कागजी मोहल्ला,बिहारशरीफ
8.सन्नी पैथोलॉजिकल लैब,कागजी मोहल्ला, बिहारशरीफ
9.पल्स पैथो सेंटर,कागजी मोहल्ला,बिहारशरीफ
10.नांलदा पैथो सेंटर, काली स्थान भैंसासुर,बिहारशरीफ
11.परफेक्ट डायग्नोस्टिक सेंटर,कागजी मोहल्ला,बिहारशरीफ
12. मणि जांच घर,रामचंद्रपुर, बिहारशरीफ
13.एडवांस जांच घर, भैंसासुर, बिहारशरीफ
14.पाटलिपुत्र जांच घर,गढ़पर, बिहारशऱीफ

स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इन फर्जी पैथोलॉजी के कारण मरीज का आर्थिक शोषण तो होता ही है गलत जांच रिपोर्ट के कारण कई बार मरीजों की मौत भी हो जाती है. हालांकि पहले भी फर्जी पैथोलाजी पर लगाम लगाया गया था, लेकिन फिर से ये पैथोलॉजी शुरू हो गये हैं. ऐसे में नालंदा लाइव की सलाह है पटना हाईकोर्ट द्वारा जारी इन लिस्टों का ख्याल रखें और गलत जांच रिपोर्ट से बचने के लिए वैध जांच घरों में ही ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट,टूल टेस्ट यानि खून,पेशाब और मल की जांच करानी चाहिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…