जानिए.. बिहारशरीफ में कहां-कहां बनेंगे 11 नए रोड, सर्वे का काम शुरू

0

बिहारशरीफ शहर में 11 नए रोड बनाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। नई सड़क के लिए जमीन की तलाश का काम शुरू हो गया है। जमीन अधिग्रहण में आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की जा रही है। दरअसल, शहर में मौजूदा सड़कों पर ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए नए रोड के निर्माण का फैसला लिया गया है।

कहां से कहां तक बनेंगे रोड
– मछली मंडी से प्रेस भवन होते हुए भत्थु सेठ रोड तक 500 मीटर लंबी सड़क बनाने का प्रस्ताव
– कोसुक से सोहसराय तक पंचाने नदी के किनारे सड़क निर्माण पर काम चल रहा है
– कारगिल बस स्टैंड से दरगाह पर होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा तक रोड बनाया जाएगा
– मितु बस स्टैंड से नालंदा कॉलनी और शिवपुरी होते हुए नाला और सड़क दोनों बनाई जाएगी
– पुलपर दीपक रेडियो से देकुलीघाट होते हुए नीलकंठ मंदिर होते हुए बैगनाबाद होते रेलवे क्रॉसिंग पारकर पैन तक नाला और रोड बनाने का प्रस्ताव है
– अंबेर मोड़ बजरंगबली मंदिर से पटेल नगर होते हुए नई सराय पुलिया तक सड़क और नाला बनाने का प्रस्ताव है
मामू भग्न मोड़ के पास बड़ीपहाड़ी के पीछे होते हुए का सड़क निर्माण का प्रस्ताव है
– कुमार सिनेमा से बिहार थाना होते हुए अंबेर मोड़ तक पैदल नया रास्ता की संभावना तलाशी जा रही है
– कुमार सिनेमा से धनेश्वरघाट होते हुए भैंसासुर तक होते हुए पैदल पथ का निर्माण की संभावना तलाशी जा रही है
– रामचन्द्रपुर छठ तालाब से बाय पास तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव है
-कारगिल चौक से पंचाने नदी तक 10 किलोमोटर के लंबी सड़क निर्माण का प्रस्ताव है।

इसे भी पढ़िएःइंतजार खत्म स्मार्टसिटी का मॉडल तैयार, सिंगापुर जैसा बनेगा बिहारशरीफ

इसे भी पढ़िएःस्मार्टसिटी बिहारशरीफ में 24 घंटे पानी के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार

माना जा रहा है कि बिहारशरीफ की ट्रैफिक व्यवस्था को  दुरुस्त करने और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए इनका निर्माण जरूरी है। लेकिन इसमें असली समस्या जमीन अधिग्रहण का है। साथ ही नाला पर हुए अतिक्रमण को हटाने का है। लेकिन शहर को सुंदर बनाना है तो कड़े कदम उठाने ही होंगे

इसे भी पढ़िएःबिहारशरीफ में सबसे पहले कहां-कहां चलेगा बुलडोजर ; जानिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…