नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, फिल्मी स्टाइल में जालसाज गिरफ्तार

0

नालंदा जिला में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने लाखों रुपए का चूना लगाया । पीड़ित ने जमीन बेचकर नौकरी के लिए पैसे दिए थे

क्या है पूरा मामला
मामला चंडी थाना के दयालपुर गांव की है । दयालपुर के रहने वाले टुनटुन प्रसाद की पत्नी सीमा देवी से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है । पीड़िता का आरोप है कि चंडी थाना के जैतीपुर गांव का रहने वाला राकेश कुमार ने कृषि विभाग में ऑपरेटर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बदले में उसने पीड़िता के पति से 1 लाख 80 हजार रुपए और एक हफ्ते में इंटरव्यू कराने का वादा किया।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में नौकरी के लिए ऐसा फर्जीवाड़ा आपने सुना नहीं होगा !

खेत बेचकर दिया पैसा
पीड़ित महिला का कहना है कि उसने पति पर दबाव डालकर नौकरी के लिए जमीन बेचकर आरोपी को 1 लाख 80 हजार रुपए दिया। एक हफ्ते में इंटरव्यू कराने का वादा किया था। वादे के मुताबिक एक हफ्ते बाद किसी दूसरे जगह ले जाकर इंटरव्यू भी करा दिया

ज्वाइनिंग को लेकर करने लगा टाल मटोल
महिला का कहना है कि आरोपी राकेश कुमार ने इंटरव्यू के एक हफ्ते बाद ज्वाइनिंग की बात कही थी। एक हफ्ता बीतने के बाद रोजाना नई नई तारीख देने लगा। काफी समय बीतने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित ने पैसे की मांग शुरू कर दी। जिसे देने में वो आनाकानी करने लगा और जल्द ही ज्वाइिंग लेटर आने की बात करता

इसे भी पढ़िए-नालंदा में एक और फर्जीवाड़े का खुलासा.. 39 शिक्षकों की नौकरी गई

फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी
मंगलवार की सुबह टुनटुन प्रसाद की पत्नी सीमा देवी का धैर्य जवाब दे दिया। पीड़िता सीमा देवी को सूचना मिली की आरोपी राकेश कुमार अपने घर पर ही है। फिर क्या था वो अपने रिश्तेदार के साथ आरोपी के घर जा पहुंची। इस बीच महिला ने चंडी थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी की उसके साथ मारपीट की जा रही है। महिला की पिटाई की सूचना मिलते ही चंडी थाना के थानाप्रभारी चंचल कुमार दलबल के साथ जा पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही महिला के रिश्तेदारों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए-नियुक्ति में फर्जीवाड़े का खुलासा.. सहायिका बर्खास्त

नालंदा लाइव एक बार फिर आप सब को आगाह करता है कि ऐसे जालसाजों के चक्कर में ना पड़ें। नहीं तो आपकी गाढ़ी कमाई मिनटों में खत्म हो जाएगी। सरकारी नौकरी के चक्कर में आपके पास जो है वो सब भी आप गंवा देंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…