
नालंदा जिला में एक लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है। दुल्हन ने अपने ही पति को लूट लिया। पति को झांसा देकर लाखों के गहने और नकदी लेकर चंपत हो गई। इतना ही नहीं सुसराल वालों ने जब इसका विरोध किया तो उनपर भी जानलेवा हमला करवा दिया। जिसमें पति और सास को गंभीर चोटें आई हैं। मामला हिलसा बाजार के काजी बाजार मुहल्ले की है। एकंगरसराय के पार्थु गांव के रहने वाले कौशल कुमार उर्फ प्रवीण हिलसा के काजी बाजार में किराए पर रहते हैं। हिलसा के ही बिहारी रोड पर मॉं ज्वेलर्स के नाम से उनकी आभूषण की दुकान है। शनिवार को प्रवीण के सास ससुर आए। इस बीच प्रवीण भी दुकान से लाकर जेवर और कैश घर में एक कमरे में रख दिया। रविवार की सुबह सुबह सास-ससुर भी चले गये। थोड़ी देर बाद पत्नी भी बाहर चली गई। जब दुकान जाने के लिए प्रवीण जाने लगे और जेवर को खोजा तो जेवर गायब थे। साथ ही उसने जो पचास हज़ार रुपए कैश रखा था वो भी वहां नहीं था। जेवर और कैश को वहां से गायब देखकर प्रवीण के होश उड़ गए। पहले तो कमरे में इधर-उधर खोजा । उसे लगा कि पत्नी ने कहीं रख दिया होगा। लेकिन कुछ देर में ही उसे समझ में आ गया कि सास-ससुर और पत्नी ने इसपर हाथ साफ कर दिया है। उसने तुरंत थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने प्रवीण के ससुर को फोन किया और थाने में आने की बात कही। पुलिस का फोन जाने के बाद प्रवीण का ससुर थाने तो नहीं पहुंचा बल्कि प्रवीण के डेरा पहुंच गया । वहां प्रवीण और उसकी मां से मारपीट की। इस बीच किसी ने इसकी खबर पुलिस को कर दी। पुलिस ने मौके से सास-ससुर और लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनके पास से चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है । प्रवीण के मुताबिक उनकी पत्नी ने चार किलो चांदी और 85 ग्राम सोना गायब कर दिया है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है